एक नई सोच, एक नई धारा

रांची में ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार, 11.53 लाख कैश बरामद

n586308840170888425470143443daf781d318d0667927f72e0975fb9fc2d9b78e871e085fc2b0b8d434234
n586308840170888425470143443daf781d318d0667927f72e0975fb9fc2d9b78e871e085fc2b0b8d434234

राँची : पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. एसएसपी को को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के न्यू नगर बांधगाडी, दीपाटोली स्थित उमाशंकर सिंह के घर में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में सात व्यक्ति को लैपटॉप, फर्जी एटीएम कार्ड और मोबाइल सीम कार्ड का उपयोग कर ऑनलाइन सट्टेबाजी कर ठगी करते पाया.

IMG 20240102 WA00522
IMG 20230708 WA00576

जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर उस स्थान से करीब 100 मीटर आगे रविन्द्र सिन्हा के फ्लैट में छापेमारी करने पर बड़ी संख्या में मोबाइल सीम, एटीएम, पासबुक और अन्य संदेहास्पद सामान के साथ-साथ 11.53 लाख नकद बरामद किया गया. जिन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसमें प्रिंस कुमार, रोहित रजक, सुरेश कुमार हांसदा , विक्की कुमार, काजल अड्डी, सौरभ कुमार गुप्ता और शुभम भाटिया शामिल हैं.

IMG 20230802 WA00756