एक नई सोच, एक नई धारा

सांसद ने लिया क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय का निरीक्षण, ली जानकारी

1001744364

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने जमशेदपुर प्रधान डाकघर का दौरा किया और पासपोर्ट सेवा केंद्र के बारे में जानकारी प्राप्त की. वरिष्ठ डाकपाल शंकर कुजुर ने आदर और सम्मान के साथ उन्हें अपने कक्ष में बैठाकर उनकी पासपोर्ट सेवा केन्द्र में उपलब्ध सेवाओं से अवगत कराया. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के सहायक अधीक्षक प्रकाश कुमार मिंज द्वारा उन्हें पूरी जानकारी दी गई, जो वर्तमान में सत्यापन अधिकारी के रूप में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में पदस्थापित हैं.

1001744364

इस दौरान, सांसद की सादगी और उनके द्वारा खुद डाकघर आकर जानकारी लेने की पहल ने सभी को प्रभावित किया. उन्होंने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के प्रयासों से रांची के बाद पहला डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र जमशेदपुर में खोला गया था, जिसका उद्घाटन 19 मार्च 2017 को सांसद बिद्युत बारन महतो द्वारा किया गया था. इस दौरे ने न केवल डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र के महत्व को उजागर किया, बल्कि इसके द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में भी जागरूकता बढ़ाई. वरिष्ठ डाकपाल शंकर कुजुर द्वारा दिखाए गए आदर और सम्मान ने सांसद को संतुष्ट किया और डाकघर के कर्मचारियों को भी प्रेरित किया.