एक नई सोच, एक नई धारा

आधुनिक पावर ने छात्रों संग मनाया ‘नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु’ का अंतर्राष्ट्रीय दिवस

IMG 20230908 WA0005
IMG 20230908 WA0004

सरायकेला के पदमपुर स्थित बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड ने सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु का अंतर्राष्ट्रीय दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु का चौथा अंतर्राष्ट्रीय दिवस, जिसकी इस वर्ष की थीम थी ‘स्वच्छ वायु के लिए एक साथ’। आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड कंपनी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पदमपुर परिसर में छात्र-छात्राओं के साथ पुरे उत्साह से मनाया। (जारी…)

IMG 20230708 WA00571

छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल दिया स्वच्छ वायु रखने का सन्देश

IMG 20230908 WA0003
IMG 20230816 WA0004

इस अवसर पर एक जागरूकता बैठक, पर्यावरण पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम और छात्र-छात्राओं द्वारा पैदल जागरूकता रैली भी निकाली गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने बच्चों संग पौधरोपण किया और पर्यावरण स्वच्छ रखने के लिए उन्हें प्रेरित भी किया। श्री मिश्रा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी बच्चे संकल्प करें कि इस पृथ्वी को हरा-भरा रखने के लिए वे पौधरोपण करेंगे तथा पौधों के पेड़ बनने तक उनका पोषण करेंगे।
कंपनी के पर्यावरण विभाग के अधिकारी कमलेश कुमार झा ने बच्चों के बीच इस विशेष दिन की विशेषता के बारे में उनसे ज्ञान साझा किया। कमलेश झा ने बताया कि सभी लोग एक समान हवा में सांस लेते हैं और एक वातावरण सभी की रक्षा और पोषण करता है इसलिए पर्यावरण का संरक्षण करना सभी का कर्तव्य है। विद्यालय की प्राचार्या जोबा मंडल ने पर्यावरण की रक्षा के लिए मजबूत निर्णय लेने की बात कही। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएसआर विभाग के संजीत सिन्हा, स्कूल की प्राचार्या जोबा मंडल, कंपनी के रणजीत सिंह, रवि शर्मा और विधालय के अन्य शिक्षकों सराहनीय योगदान रहा।
महत्वपूर्ण तथ्य: संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासभा के 74वें सत्र की दूसरी समिति ने 7 सितंबर को “नीले आसमान के लिए स्वच्छ हवा का अंतर्राष्ट्रीय दिवस” के रूप में मनाने के लिए नामित किया था।

IMG 20230908 WA0001
AddText 08 02 01.40.24 1