एक नई सोच, एक नई धारा

मंत्री चुप और अपराधी मस्त, मंत्री बन्ना गुप्ता अविलम्ब इस्तीफा दें – अभय सिंह

fefef

जमशेदपुर : कदमा में घटित घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता अभय सिंह ने मोर्चा खोलते हुए कहा कि कदमा स्थित शास्त्री नगर में सुनियोजित ढंग से एक साजिश के तहत अभी घटना हुई है और जानबूझकर रामनवमी झंडे में प्रतिबंधित मांस को लटका देना इस षड्यंत्र की रणनीति का एक हिस्सा बनाकर कुछ शरारती तत्व जमशेदपुर को अशांत करने की कोशिश पर लगे हुए हैं। जब से सरकार बनी है तब से कभी साहिबगंज, कभी रांची, कभी लोहरदगा,कभी हजारीबाग तो कभी जमशेदपुर में अप्रिय घटना घट रही है। जिला प्रशासन से मैं मांग करता हूं इस संदर्भ में जांच कर दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और बिना पक्षपात किए कानूनी कार्रवाई कर जेल के सलाखों के पीछे ऐसे तत्वों को भेजा जाए।

माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के क्षेत्र में इस प्रकार की घटना होना यह दुर्भाग्य है। लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सबसे बड़ा हमला आज पूरी जमशेदपुर में हो रहा है। मंत्री जी चुप और अपराधी मस्त की भूमिका में सड़कों और चौराहे पर घूम रहे है। मंत्री जी को अविलंब इस्तीफा देना चाहिए और जनता कभी भी माननीय मंत्री को इस मामले में माफ नहीं करेगी।