एक नई सोच, एक नई धारा

छठी मईंया सबका कल्याण करे, सबको सुख समृद्धि प्रदान करें – डा. अजय

IMG 20241107 WA0002
IMG 20241107 WA0002

जमशेदपुर। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय ने जमशेदपुर की सभी छठ व्रर्तियों एवं आम लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ आस्था, विश्वास एवं प्रकृति के प्रति समर्पण का प्रतिक है. यह पर्व सभी वर्ग के लोग आपसी भेदभाव भूला कर एक ही घाट पर भगवाल सूर्य को अर्घ्य देते है. उन्होंने कहा कि हमारी सांस्कृतिक धार्मिक जड़े बहुत गहरी है जो हमें विपरित परिस्थितियों में संबल प्रदान करते है. यह हमारी भारतीय परंपरा की खुशसूरती है कि हम पहले डुबते हुए सूर्य को अर्घ्य देते है फिर नई ऊर्जा के उदय होते भगवान भास्कर को अर्घ्य देते है. हमारा विश्वास है कि जो अस्त होता है, पुनः एक नई ऊर्जा के उसका उदय होता है यही प्रकृति का नियम है. छठ पूजा से हमे सीख मिलती है कि जीवन में जब कभी उतार चढ़ाव आए तो घबरना नहीं चाहिए.

डा.अजय ने ग्रहण किया खरना का प्रसाद

IMG 20240309 WA00271

डा. अजय ने बुधवार को कई कार्यकर्ताओं के घर जाकर आस्था का महापर्व छठ का खरना ग्रहण किया. सबसे पहले अजय कुमार ने भुईंयाडीह के कांग्रेसी कार्यकर्ता नीरज साहू के घर प्रसाद ग्रहण किया. इससे पूर्व छठी व्रर्तियों ने डा. अजय कुमार को तिलक लगाकर जीत की अग्रिम बधाई दी. व्रर्तियों ने कहा कि छठी मईंया का आशीर्वाद आपके साथ है. आपकी जीत सुनिश्चित है. इसके अलावा कई कार्यकर्ताओं के घर पर डा. अजय ने प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

IMG 20240309 WA0028