एक नई सोच, एक नई धारा

ग्राहकों की पहली पसंद बना सेलविला, पूजा को लेकर चल रहे कई ऑफर

IMG 20231016 WA0004
IMG 20231008 WA0000

जमशेदपुर : भालूबासा के जम्बू टॉवर में स्थित ‘सेलविला’ अब ग्राहकों की पहली पसंद बनते जा रहा है। लोगों को अपना मोबाइल बेचना हो, सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदना हो या कोई नए मोबाइल को कम कीमत में लेना हो ग्राहक सेलविला जरूर पहुँचता है। यह बात सिर्फ जमशेदपुर के ग्राहकों की ही नहीं है बल्कि दूसरे शहर और राज्य से भी ग्राहक आकर सेलविला में खरीदारी कर रहें हैं और खुश भी हैं। (जारी…)

IMG 20230708 WA00573 1

ग्राहकों की माने तो जमशेदपुर में मोबाइल एक्सचेंज करने वाले सभी दुकानों के मुकाबले सेलविला में उन्हें काफी अच्छी कीमत मिल जाती है, साथ ही साथ उन्हें कम कीमत में और अच्छे कंडीशन में वारंटी के साथ बढ़िया फोन भी मिल जाता है। इसके साथ ही उन्हें त्योहारों के दिनों के अलावा अन्य दिनों में भी उपहार साथ में दिए जाते हैं जो कहीं और नहीं मिलते, इसलिए सेलविला उनकी पहली पसंद है।

पूजा में मिल रहे हैं ग्राहकों को आकर्षक ऑफर

AddText 09 19 03.49.44 1

अन्य दिनों के मुकाबले तीज त्योहार पर ग्राहक खरीदारी करना ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि इन दोनों कोई न कोई ऑफर दिया जाता है। दुर्गा पूजा की शुरुआत के साथ ही सेलविला में भी ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर चल रहे हैं। ग्राहकों को इन दिनों जीरो डाउन पेमेंट में मोबाइल फाइनांस के ऑफर मिल रहा है वो भी सेकेंड हैंड मोबाइल में। उसके साथ ही हर खरीदारी पर एक आकर्षक उपहार दिया जा रहा है एवं मोबाइल और लैपटॉप की कीमत में भी भारी छूट मिल रही है।

IMG 20230802 WA00752 1