एक नई सोच, एक नई धारा

पूर्वी सिंहभूम के नये डीसी बने मंजूनाथ भजंत्री, 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला

6441067885ab7349d7aeed7e8d4b6c041257e74f43020543d8a8c94b31b86629.0
6441067885ab7349d7aeed7e8d4b6c041257e74f43020543d8a8c94b31b86629.0

रांची : झारखंड सरकार ने एक साथ 13 आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. जमशेदपुर की डीसी विजया जाधव को हटा दिया गया है. उनकी जगह देवघर के डीसी रहे मंजूनाथ भजंत्री को जमशेदपुर का डीसी बनाया गया है. जमशेदपुर की डीसी विजया जाधव को कही पोस्टिंग अब तक नहीं की गयी है. इसी तरह सरायकेला-खरसावां जिले के डीसी का भी तबादला किया गया है. जमशेदपुर के डीसी रह चुके रविशंकर शुक्ला को सरायकेला-खरसावां का डीसी बनाया गया है. रविशंकर शुक्ला अभी दुमका के डीसी थे. पलामू के डीसी ए दोड्डे को दुमका डीसी बनाया गया है. गिरीडीह के डीडीसी शशिभूषण मेहरा को जामताड़ा का डीसी बनाया गया है. निबंधक सहयोग समितियां मृत्युजंय कुमार वर्णवाल को पाकुड़ डीसी बनाया गया है.(जारी…)

IMG 20230625 WA0000

क्षेत्रीय निदेशक झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास अजय कुमार सिंह को सिमडेगा का उपायुक्त, खूंटी उपायुक्त शशि रंजन को पलामू का उपायुक्त, पाकुड़ उपायुक्त वरूण रंजन को धनबाद का उपायुक्त बनाया गया है. उत्पाद आयुक्त कर्ण सत्यार्थी को गुमला जिला का उपायुक्त बनाया गया है. इसी तरह स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव मेघा भारद्वाज को कोडरमा का उपायुक्त बनाया गया है. कृषि निदेशक चंदन कुमार को रामगढ़ का उपायुक्त बनाया गया है. कला संस्कृति विभाग के संयुक्त सचिव हिमांशु मोहन को लातेहार का उपायुक्त, निदेशक आईटी विशाल सागर को देवघर का उपायुक्त बनाया गया है. आदिवासी कल्याण आयुक्त लोकेश मिश्रा को उपायुक्त खूंटी बनाये गये है.

Screenshot 2023 0725 220915
h6