
जमशेदपुर : उड़ीसा के राज्यपाल सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के करीबी एवं पर्सनल सेक्रेटरी और पूर्व पत्रकार रह चुके मनिंदर चौधरी का आज टीएमएच में निधन हो गया। उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसका इलाज टीएमएच में चल रहा था। उन्हें एयर एंबुलेंस से उड़ीसा एम्स ले जाने की भी तैयारी चल रही थी किन्तु दो और स्ट्रोक आने की वजह से उनका देहांत हो गया।
उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास ने ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “वर्षों से मेरे सहयोगी रहे मनिंदर चौधरी जी के आकस्मिक निधन की हृदयविदारक सूचना प्राप्त हुई। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। उनके परिजनों से टेलीफोन पर वार्ता कर ढांढस बंधाया। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें।”


















