एक नई सोच, एक नई धारा

दो दिनों से लापता है मानगो का युवक, परिजनों ने थाने को दी सूचना

n5895343961709811326744e4ee4cd5e836fcf791acfbaf87fccb854ccfce12782626af4bcb1b9fc868a20d
n5895343961709811326744e4ee4cd5e836fcf791acfbaf87fccb854ccfce12782626af4bcb1b9fc868a20d

जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर चार निवासी विकास कुमार मंडल बीते दो दिनों से लापता है. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की पर वह नहीं मिला. अंत में परिजनों ने मानगो थाना में इसकी लिखित सूचना दी है. विकास चालक का काम करता था. परिजनों ने बताया कि वह मंगलवार देर रात घर आया और खाना खाकर अपने कमरे में गया.

IMG 20240102 WA00522
IMG 20230708 WA00576

इसी बीच उसे किसी साथी ने फोन किया जिसके बाद वह देर रात घर से निकल गया. वह डिमना रोड में अपने किसी साथी के यहां गया. वह रात 1.30 बजे वहां से निकला पर वापस घर नहीं लौटा. परिजनों ने बताया कि दूसरे दिन विकास की काफी तलाश की पर वह नहीं मिला. अंत में वे लोग थाने को सूचना देने पहुंचे. इधर, पुलिस ने विकास की तलाश शुरु कर दी है.

IMG 20230802 WA00756