
जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 13 निवासी शहनवाज आलम उर्फ मोंटी (18) ने सोमवार शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने शहनवाज को फंदे से लटका पाया जिसके बाद उसे फंदे से उतारकर टीएमएच लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में शहनवाज के पिता महमूद आलम के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया गया है।


जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि शहनवाज पूर्व में बाइक चोरी के आरोप में बाल सुधार गृह जा चुका था। इसके अलावा उस पर एक छेड़खानी का भी मामला दर्ज है। पिता के अनुसार शहनवाज नशे का आदि था। सोमवार को वह रुपये की मांग कर रहा था। रुपये नहीं देने पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
