एक नई सोच, एक नई धारा

एक माह में शुरू हो जाएगा मानगो फ्लाइओवर का कार्य : बन्ना गु्प्ता

n5862838941708883828922b3c9d50bd3cd79d14b763c00f9d756169489d1a0ffdd323bef592999f39911a0
n5862838941708883828922b3c9d50bd3cd79d14b763c00f9d756169489d1a0ffdd323bef592999f39911a0

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री सह पश्चिमी जमशेदपुर विधायक बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 6 करोड़ 21 लाख 63 हजार रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान कुल 120 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. जिसपर 6.21 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यह कार्य मानगो नगर निगम और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में होगा जिसमें नाली, जन उपयोगी सड़के और नागरिक सुविधा शामिल है. मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में नागरिकों के लिए 120 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पथ निर्माण विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास होगा. इसकी प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि उनका पूरा फोकस नागरिक सुविधाओं पर है.

IMG 20240102 WA00522
IMG 20230708 WA00576

मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जब मानगो फ्लाईओवर के काम के लिए डीपीआर तैयार किया गया था तब विरोधी पार्टी ने कहा था कि यह योजना कभी धरातल पर नहीं उतर पाएगी वहीं कई लोगों का कहना था कि टाटा स्टील इसके लिए एनओसी नहीं देगी पर मानगो फ्लाईओवर का टेंडर भी हुआ और एक माह के अंदर फ्लाईओवर का कार्य भी शुरु हो जाएगा. जल्द ही मानगो के लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी.

IMG 20230802 WA00756