एक नई सोच, एक नई धारा

‘मुझे अपना इंटर्न बना लो’, सुप्रीम कोर्ट में SG तुषार मेहता ने अभिषेक मनु सिंघवी से की गुजारिश

n6055012361714731892074ac374139dc15fdfbf39b2e6280d889c007e37eb23bce8a97965889db7cc9ed9a
n6055012361714731892074ac374139dc15fdfbf39b2e6280d889c007e37eb23bce8a97965889db7cc9ed9a

सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी से कहा कि वह उनके अंडर में तीन महीने की इंटर्नशिप करना चाहते हैं. कोर्ट में पश्चिम बंगाल सरकार की उस याचिका पर सुनवाई चल रही थी, जिसमें राज्य सरकार ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (CBI) पर राज्य सरकार के अप्रूवल के बगैर कई मामलों में बंगाल में जांच करने का आरोप लगाया है.

IMG 20240309 WA0028

मामले की सुनवाई जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई और जस्टिस संदीप मेहता कर रहे थे.

सुनवाई के दौरान जैसे ही अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में प्रवेश किया तो जस्टिस गवई ने कहा कि अभिषेक मनु सिंघवी से पूछना चाहिए कि हर कोर्ट में कैसे सही समय पर उपस्थित हों. इस पर एसजी तुषार मेहता बोले, ‘मैं उनसे (अभिषेक मनु सिंघवी) आग्रह करता हूं कि वह मुझे तीन महीने के लिए इंटर्न बना लें ताकि मैं भी उनसे यह सीख सकूं.’ तब अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ‘मैं शायद इतने योग्य वकील को इंटर्न न रख पाऊं.’

IMG 20240309 WA0027

पश्चिम बंगाल सरकार ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि सीबीआई राज्य सरकार से अप्रूवल लिए बिना ही कई मामलों की जांच कर रही है. राज्य सरकार ने कहा कि उसने पहले ही सीबीआई को दी गई आम सहमति वापस ले ली है इसलिए उसके पास अनुमति के बिना जांच का अधिकार नहीं रह गया है.

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से जो याचिका दाखिल की गई है, उसमें जिन मामलों का जिक्र है वो केंद्र सरकार ने दर्ज नहीं किए हैं. इसके बाद तुषार मेहता संविधान के अनुच्छेद 131 के तहत सुप्रीम कोर्ट को दी गई शक्तियों की चर्चा करने लगते हैं तो कपिल सिब्बल उन्हें रोक कर कुछ कहने की कोशिश करते हैं और सॉलिसिटर जनरल नें उन्हें टोक देते हैं.

IMG 20240309 WA0026

इस पर जस्टिस संदीप मेहता ने तुषार मेहता से कहा कि नाराज मत होइए. जस्टिस गवई ने उनसे कहा कि हमारी तरफ देखिए मामले को 9 मई तक निपटाना है. इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, ‘जी मैं जानता हूं कि मिस्टर कपिल सिब्बल को कैसे इग्नोर करना है.’ तभी कोर्ट में अभिषेक मनु सिंघवी आ गए और कोर्ट का माहौल खुशनुमा हो गया.