
जमशेदपुर : शनिवार को भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी का भालूबासा मुखी बस्ती के अध्यक्ष पोरेश मुखी एवं महामंत्री मुजीम मुखी एवं भाजपा नेता शैलेश गुप्ता के नेतृत्व में भालूबासा चौक में जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पोरेश मुखी, मुजीम मुखी, राकेश मुखी, सुभाष मुखी, सौरव चौधरी, गोपाल, राहुल,राजा, बिनय सुभाष मुखी, रामनाथ मुखी, चेतन मुखी, उत्तम मुखी, राजू मुखी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।



