एक नई सोच, एक नई धारा

‘हिंदू धर्म को कोसने में एक सेकेंड नहीं लगाते INDI अलायंस के नेता’ तमिलनाडु में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

n5929553441710864392169963d4bb22b5a686d48ab51018f9b984e1854a856e55ed3bea900a3563730749d

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 5 दिनों से दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. इसी क्रम में पीएम मंगलवार सुबह केरल के पलक्कड़ में रोड शो के बाद तमिलनाडु के सेलम पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो कर एक जनसभा को संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक सहित तमिलनाडु की सत्ता पर काबिज डीएमके पर जमकर निशाना साधा.

पीएम मोदी ने सेलम में जनसभा को संबोधित INDI अलायंस के नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि INDI गठबंधन जानबूझकर बार-बार हिंदू धर्म का अपमान कर रहा है. हिंदू धर्म के खिलाफ उनके सभी बयान सोच-समझकर बोले जाते हैं. वे कभी भी किसी दूसरे धर्म का अपमान नहीं करते. उनके मुंह से किसी दूसरे धर्म के खिलाफ एक शब्द भी नहीं निकलता, लेकिन वो हिंदू धर्म को गाली देने में एक सेकंड भी बर्बाद नहीं करते. ऐसा कैसे हो सकता है?

IMG 20240309 WA0028 1

‘इंडिया ब्लॉक ने जानबूझकर किया सेनगोल का विरोध’

पीएम ने आगे कहा कि इन्होंने नई संसद भवन में पवित्र सेनगोल की स्थापना का विरोध किया. सेनगोल टीएन में मठों से जुड़ा हुआ है. इसीलिए इंडिया ब्लॉक ने जानबूझकर सेनगोल का अपमान किया जो लोग शक्ति को नष्ट करने की सोचेंगे उनका विनाश अवश्य होगा. ऐसे विचारों को हराने की लड़ाई तमिलनाडु द्वारा पहले चरण 19 अप्रैल को होने वाले मतदान से शुरू हो जाएगी.

‘DMK ने महिला आरक्षण बिल का किया विरोध’

प्रधानमंत्री ने जनसभा में डीएमके सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जयललिता जीवित थीं तो आप सभी जानते हैं कि डीएमके ने उनके साथ कैसा व्यवहार किया था. यही डीएमके का असली चेहरा है. इसीलिए उन्होंने संसद में भी महिला आरक्षण बिल का विरोध किया था. राज्य में महिलाओं के खिलाफ लगातार अपराध बढ़ रहे हैं.

IMG 20240309 WA0027 1

‘एक ही सिक्के के दो पहलू हैं DMK-कांग्रेस’

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि डीएमके और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. डीएमके और कांग्रेस का मतलब है बड़ा भ्रष्टाचार और एक ही परिवार का शासन. जब देश को कांग्रेस से मुक्ति मिली तो देश 5जी तकनीक तक पहुंच गया है, लेकिन तमिलनाडु में डीएमके है जो खुद अपना 5जी चला रही है. यानी एक ही परिवार की 5वीं पीढ़ी तमिलनाडु पर कब्जा कर रही है. 5जी परिवार 2जी घोटाले में शामिल था और दुनिया में तमिलनाडु का नाम खराब किया. अगर मैं उनके घोटालों की संख्या गिनना शुरू कर दूं तो पूरा दिन निकल जाएगा.

पीएम मोदी ने के. कामराज की जमकर की तारीफ

प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज जीके मूपनार को याद करना चाहता हूं. वो राष्ट्रीय राजनीति में बहुत आगे तक जा सकते थे. वो देश के पीएम बन सकते थे, लेकिन वंशवादी पार्टियों ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया. तमिलनाडु एक ऐसी भूमि है, जिसने के. कामराज जैसे महान नेता दिए हैं. चाहे वह राजनीति हो या मध्याह्न भोजन योजना जैसी उनकी क्रांतिकारी कल्याणकारी योजनाएं, वह हमारे लिए एक बड़ी प्रेरणा रहे हैं. उन्होंने गरीब बच्चों तक शिक्षा पहुंचाई. मैं दुनिया को यह बताने के मिशन पर हूं कि मेरा देश दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक तमिल का घर है. ये हमारे देश का दुर्भाग्य है कि पहले किसी ने ऐसा करने की कोशिश नहीं की.

IMG 20240309 WA0026 1