एक नई सोच, एक नई धारा

ट्यूब कंपनी से बर्मामाइंस तक लगने वाले जाम को लेकर करनदीप ने किया उपायुक्त को ट्वीट

IMG 20240227 WA0020

जमशेदपुर : ट्यूब कंपनी से लेकर बर्मामाइंस गोल चक्कर तक आए दिन लगने वाले जाम से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज डीबीसी होते हुए ट्यूब कंपनी से बर्मामाइंस गोल चक्कर तक भारी जाम लगा रहा है और राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

IMG 20240227 WA0022

समाजसेवी करनदीप दीप सिंह ने बताया की आए दिन इस रोड में दोपहर 12:30 बजे के बाद जाम लग रहा है और जाम से मुक्ति नहीं मिल रही है। इसी बीच में आज भारी जाम में एक एंबुलेंस भी फंस चुकी थी जिसमें मरीज थे और समाजसेवी करनदीप सिंह ने जाम से मुक्ति करवाने के लिए मामले की जानकारी ट्वीटर के माध्यम से उपायुक्त महोदय को दी है और कहा है इस पर संज्ञान लिया जाए क्योंकि इस रोड से सैकड़ो लोग दिन प्रतिदिन आना-जाना करते हैं।

IMG 20240102 WA00522
IMG 20230708 WA00576
IMG 20230802 WA00756