एक नई सोच, एक नई धारा

इंटरमीडिएट का पेपर क्यों लीक हो रहा है और कौन इसका दोषी है इस पर सुनिश्चित कार्रवाई होनी चाहिए – करनदीप सिंह

IMG 20240210 WA0021

इंटरमीडिएट के बच्चों के साथ हो रहा खिलवाड़ 16 फरवरी को फिजिक्स का परीक्षा के आधा घंटा पहले ही टेलीग्राम ग्रुप में प्रश्न पत्र के साथ उत्तर डाल दिया जाता है और वैसे लोगों को दिया जाता है जिसने पैसे का भुगतान किया है और चैलेंज किया जाता है की बायोलॉजी का भी पेपर हम लोग लिक करेंगे। और कहा जाता है की हमें कोई नहीं रोक सकता और जो बायोलॉजी का इंटरमीडिएट का परीक्षा कल हुआ है उसको भी आधा घंटा पहले ग्रुप में डाल दिया गया। जिससे बायोलॉजी का भी पेपर लीक हो गया और उसमें 2500 से अधिक विद्यार्थी जुड़े हुए थे साथ ही कल जो गणित के पेपर लीकेज होने की भी आशंका जताते हुए जैक काउंसिल से मामले की जांच करने की मांग की है करनदीप सिंह ने एक गंभीर मामला बताते हुए सरकार पर मेहनतकश छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ का आरोप लगाया है। और मामले की जानकारी ट्वीट के माध्यम से झारखंड के मुख्यमंत्री को दी है की जो छात्र रात दिन मेहनत करते हैं वैसे छात्रों के साथ खिलवाड़ को बंद करें और कार्रवाई सुनिश्चित करें। बायोलॉजी और फिजिक्स का पेपर कैंसिल करें और फिर से परीक्षा की तिथि तय की जाए।

IMG 20240102 WA00521
IMG 20230708 WA00575
IMG 20230802 WA00755