एक नई सोच, एक नई धारा

बन्ना गुप्ता के पक्ष में बोले कमलेश कुमार पांडेय, कहा- छवि धूमिल करने का प्रयास, वीडियो वायरल करने वाले पर हो कार्रवाई

c369bbee7c95bdf474c37da37308bdff14cf14d790a22dc4103179ddbecddaa0.0

प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव कमलेश कुमार पांडेय ने कहा कि झारखंड सरकार के लोकप्रिय एवं विकासनोमुखी नेता स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री श्री बन्ना गुप्ता का अश्लील वीडियो को वायरल कर के अपने घिनौनापना तथा अपनी अश्लील मानसिकता को दर्शाने का काम किया है। आज के समय में इस तरह से किसी भी प्रतिष्ठित व्यक्ति की छवि को खराब करने का काम करने की कोशिश करना आम बात हो गई है।

c369bbee7c95bdf474c37da37308bdff14cf14d790a22dc4103179ddbecddaa0.0

अब सवाल पैदा होता है कि इस तरह का अश्लील वीडियो वायरल करने वाले को कहाँ से उपलब्ध हुआ, क्या वह व्यक्ति इस घिनौना कार्य में लिप्त है? जब तक वायरल करने वाले व्यक्ति की संलिप्ता नहीं होगी तब तक उसके पास विडियो पहुँचा कैसे? आज कल इस तरह से लोगों को ब्लैकमेल करने का काम धड़ल्ले से चल रहा है इसलिए प्रशासन से अनुरोध है कि इस दिशा में भी जाँच करना अति आवश्यक है। जहाँ तक अश्लील वीडियो की बात है तो फौरेंसिक जाँच में तो सच्चाई सामने आ जाएगी की उसमें एडीटिंग है कि नहीं?
अतः प्रशासन से निवेदन है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए दूध का दूध और पानी का पानी करके विरोधियों के द्वारा छवि खराब करने के असफल प्रयास को निष्फल कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दुहराने की हिम्मत न हो।