एक नई सोच, एक नई धारा

कल्पना सोरेन बन सकती हैं झारखंड की नई मुख्यमंत्री

n578584078170658172517221e3aad0fb8ca592d4033c7289a842ea05435f416dd2a7b0360b08f277672eab

झारखंड के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि कल्पना सोरेन को झारखंड का नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि हेमंत सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के विधायकों को रांची बुलाया है.

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि कल्पना सोरेन झारखंड की नई मुख्यमंत्री बन सकती हैं.

निशिकांत दुबे ने अपने एक्स अकाउंट से लिखा कि, ‘हेमंत सोरेन जी ने अपने यानि झामुमो व कॉंग्रेस तथा सहयोगी विधायकों को राँची समान तथा बैग के साथ बुलाया है. सूचना अनुसार कल्पना सोरेन जी को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव है. मुख्यमंत्री ने सूचना दी है कि @dir_ed के पूछताछ के डर से वे सड़क मार्ग से रॉंची पहुँचकर अपने अवतरित होने की घोषणा करेंगे.’

AddText 01 26 10.39.52
AddText 01 26 10.45.25
AddText 01 26 10.15.19

सोरेन के दिल्ली आवास पर ईडी का छापा
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के मुख्‍यमंत्री हमंत सोरेन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके दिल्ली स्थित आवास पर छापा मारा. इस दौरान ईडी की टीम ने कुछ कागजात और हेमंत सोरेन की BMW गाड़ी जब्त कर ली. ईडी ने लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच करते हुए 12 घंटे से अधिक समय तक आवास पर डेरा डाले रखा. वहीं सोरेन ने ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है और कहा है कि ईडी राज्य सरकार के कामकाज में बाधा डाल रही है.

AddText 01 26 10.51.27
IMG 20240102 WA0052 1
IMG 20230708 WA00574 1
IMG 20230802 WA00754 1