एक नई सोच, एक नई धारा

एक आंख में काजल और एक आंख में सुरमा नही चलेगा : बलबीर मंडल

7ee82558ec836206e74d8534526345c91480e3f6436a949cbe30dcf345b24128.0

जमशेदपुर : हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष बलबीर मंडल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि हेमंत सरकार एक आंख में काजल और एक आंख में सुरमा लगाकर काम कर रही है. श्री मंडल ने कहा कि जहां एक तरफ हिंदुओं के पर्व त्योहार में गाना डीजे पर पाबंदी है वहीं दूसरी तरफ मुहर्रम जैसे त्योहार में किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है आखिर ऐसा क्यों.

IMG 20230625 WA0000 2

सरकार एक तरफ जहां हिंदुओं के पर्व त्योहार पर पाबंदी लगाती है वही दूसरे तरफ मुहर्रम जैसे त्योहार में छूट देकर हिंदुओं के मान सम्मान को ठेस पहुंचा रही है जिसका हम कड़ी शब्दो मे पुरजोर निंदा करते हैं. श्री मंडल ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा की झारखंड सरकार इस तरह की ओछी राजनीति करके हिंदू समाज में एक अलग मैसेज दे रही है. आने वाले चुनाव में हिंदू समाज इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।