एक नई सोच, एक नई धारा

कदमा लव ज़िहाद मामले का अभियुक्त गिरफ़्तार

1677341806278

कदमा थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती के लव ज़िहाद मामले का अभियुक्त समीर उर्फ़ शब्बीर अंसारी को पुलिस ने आज शनिवार को गिरफ़्तार कर लिया। इस मामले में नाबालिग एवं उसके परिवार के बयान पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया था कि आरोपी ने पहले समीर बनकर उसे जाल में फंसाया और फिर बाद में अपना असली नाम शब्बीर अंसारी बताया। एक महीने बाद ही वह शादी के लिए दबाव बनाने लगा इसके अलावा धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी देने लगा था। जिसके बाद नाबालिग, उसके परिवार एवं हिन्दू संगठनों के द्वारा कदमा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई और प्रशासन को आरोपी को गिरफ़्तार करने के लिए अल्टीमेटम भी दिया गया।

1677341806278

भाजपा नेता अभय सिंह एवं हिन्दू संगठनों ने कदमा थाना में मामले को लेकर किया था प्रदर्शन

गौरतलब हो कि विगत गुरुवार को भाजपा नेता अभय सिंह और हिन्दू संगठनों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए नाबालिग के परिवार सहित कदमा थाना में प्रदर्शन किया गया था एवं आरोपी के गिरफ़्तारी को लेकर अल्टीमेटम भी दिया गया था। प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए करवाई की और आरोपी को गिरफ़्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया।