एक नई सोच, एक नई धारा

कदमा : बाइक सवार ने झपट्टा महिला का बैग, कदमा थाना के करीब की घटना

dad27f71e08f73cffded0b615eadf653c6d3234605543cb2bfa1fda343aa1f60.0

जमशेदपुर : जमशेदपुर मानगो पोस्ट ऑफिस रोड निवासी महिला मीनू मंडल से शुक्रवार को कदमा थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर पानी टंकी के पास बाइक सवार उचक्के ने बैग की छिनतई की। घटना के बाद महिला ने शोर मचाया पर तबतक बाइक सवार उचक्का बिष्टुपुर की तरफ फरार हो गया। इसके बाद महिला ने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर घटना के संबंध में लिखित शिकायत की। (जारी…)

IMG 20230708 WA0057

मिली जानकारी के अनुसार मीनू मंडल कदमा थाना के पास में स्थित जीटी हॉस्टल नंबर 2 के कैंटीन में काम करती है। शुक्रवार को वह ड्यूटी के दौरान पंच करने के लिए जीटी हॉस्टल नंबर 1 जा रही थी। उन्होंने अपने दाहिने हाथ में बैग टांग रखा था। तभी हेलमेट पहने बाइक सवार ने झपट्टा मारकर उनका बैग छीन लिया। बैग में गेटपास के अलावा 1000 रुपए थे। हाथ में मोबाइल होने की वजह से उचक्का मोबाइल नहीं ले जा सका। शिकायत के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।

AddText 08 02 01.40.24