एक नई सोच, एक नई धारा

जुबली पार्क कल से 8 मार्च तक रहेगा बंद

dc4cfdb95a820d21c8a82bb3d90e9243b5e6631bbe67a3ab79efaf62a5a5ff80.0
dc4cfdb95a820d21c8a82bb3d90e9243b5e6631bbe67a3ab79efaf62a5a5ff80.0

जमशेदपुर : टाटा स्टील के संस्थापक दिवस की तैयारी के लिए जुबली पार्क को 26 फरवरी से 8 मार्च तक 12 दिन के लिए बंद रखा जाएगा। यह जानकारी जुस्को कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से दी गई है। इस दौरान पार्क से वाहनों का अवागमन बंद रहेगा। वहीं, आम आदमियों की पैदल आवाजाही पर भी रोक रहेगी। 3 से 5 मार्च तक विद्युत सज्जा देखने के लिए आम लोगों के लिए पार्क खुलेगा।

IMG 20240102 WA00522
IMG 20230708 WA00576

मालूम हो कि पार्क में हर दिन हजारों लोग मॉर्निंग व इवनिंग वॉक करने आते हैं। इस तरह से हजारों लोग 12 दिन तक वॉक करने से वंचित रहेंगे। वहीं, पार्क गेट बंद होने से सोनारी, कदमा के लोगों को साकची जाने के लिए अब मोदी पार्क होते हुए कीनन स्टेडियम के पीछे वाले मेन रोड से साकची की ओर से जाना होगा।

IMG 20230802 WA00756