एक नई सोच, एक नई धारा

जेएमएम का बाबूलाल मरांडी पर पलटवार, कहा- पहले नेता प्रतिपक्ष ढूंढ लो, फिर बात करना भाई

n6467663711736351996752fe90df5d3c0dae849c323cec360c638e5dadffe002a1b7056dfc144672c7a641

झामुमो ने झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर पलटवार किया है. उन्होंने तंज कसते हुए पहले नेता प्रतिपक्ष ढूंढने की सलाह दे डाली है. दरअसल झामुमो साहिबगंज ने एक अखबार का कतरन शेयर करते हुए कहा कि आपको अभी तक समझ नही आ रहा कि झारखंड की जनता ने आपको सिरे से नकार दिया है.

फिर भी आप ले देकर कूटनीति वाली राजनीति कर रहे हैं. यह अबुआ सरकार जो कहती है वो करती है. पहले अपने पार्टी का नेता प्रतिपक्ष ढूंढ लो. फिर बात करना भाई.

IMG 20240309 WA00283

बाबूलाल मरांडी ने कहा था- सम्मान के नाम पर हो रहा सुरक्षा से खिलवाड़

दरअसल कल बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था कि राज्य में सम्मान के नाम पर सुरक्षा से खिलावाड़ हो रहा है. झारखंड के 25वर्षों के इतिहास में ऐसी बदतर आर्थिक स्थिति कभी देखने को नहीं मिली. राज्य में जिस प्रकार से हत्या, लूट, बलात्कार, चोरी, डकैती की घटनाएं हो रही हैं, ऐसे में पुलिस की पेट्रोलिंग को बाधित करना राज्य को अपराध के मुंह में धकेलने जैसा है.

बाबूलाल मरांडी ने जतायी थी ये आशंका

बाबूलाल मरांडी ने लिखा था कि एक मईयां सम्मान योजना में पीठ थपथपाने केलिए हेमंत सरकार ने सारे विभागों के बजट को डायवर्ट कर दिया है. मईयां सम्मान के नाम पर बहन बेटियों की सुरक्षा पहले से ही कमजोर है. इसे और कमजोर करने की दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है. इंडी गठबंधन के नेता वादे से मुकरने लगे हैं, यह राज्य की ध्वस्त अर्थव्यवस्था को उजागर कर रहा है. उन्होंने अशंका जतायी थी कि हिमाचल जैसे राज्यों की तरह झारखंड के सरकारी कर्मचारियों के वेतन के भी लाले न पड़ जाए.

झामुमो प्रवक्ता तनुज खत्री ने भी बीजेपी पर कसा तंज

झामुंमो साहिबगंज के अलावा पार्टी प्रवक्ता डॉ तनुज खत्री ने भी अब तक नेता प्रतिपक्ष न बनाने को लेकर हमला बोला है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा है कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी झारखंड में अपना विधानसभा का नेता सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद बनाएगी. अहंकार कहां से कहां ले जाता है. इसलिए अहंकार नहीं पालना है दोस्त, चाहे आप कोई भी हो.

IMG 20240309 WA00273