कोल्हान यूथ फाइटर्स ने झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा 17 अप्रैल को प्रस्तावित रांची में सीएम के घेराव,18 अप्रैल को मशाल जुलूस एवं 19 अप्रैल को झारखंड बंद का समर्थन करने का निर्णय लिया है. कोल्हान यूथ फाइटर्स की रविवार को स्थानीय भारत भवन स्थित वन विश्रामागार में हुई एक बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। निर्णय के अनुसार इसी कड़ी में 18 अप्रैल को शाम 6 बजे चक्रधरपुर में भी मशाल जुलूस निकाला जाएगा. मशाल जुलूस भगत सिंह चौक, पवन चौक,बाटा रोड, कपड़ा पट्टी, पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए निकाला जायेगा जो पुनः पवन चौक पहुंच कर संपन्न होगा. साथ ही 19 अप्रैल को झारखंड बंद के दौरान विभिन्न छात्र संगठन पश्चिमी सिंहभूम बंद का समर्थन करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से बसंत महतो, बासिल हेंब्रम, आकाश महतो, रवि महतो, हिमांशु महतो, सूरज कुमार हेंब्रम, रोहन महतो, बबलू सामड, सरोज महतो, तुलसी टोप्पो आदि भी उपस्थित थे।
कोल्हान यूथ फाइटर्स का झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के आंदोलन को देगा समर्थन
