एक नई सोच, एक नई धारा

झारखंड के मंत्री लूट में व्यस्त, विकास कैसे होगा- निशिकांत

n6063744441715012126869717d1e3d7f69025f2f479269cc99c6086dd188690640a241f5d2a9acf838a8a2
n6063744441715012126869717d1e3d7f69025f2f479269cc99c6086dd188690640a241f5d2a9acf838a8a2

गोड्डा : झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के पीए के आवास पर ईडी की छापेमारी में करोड़ों रुपए मिलने के बाद विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गोड्डा के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने सोमवार को यहां कहा कि राज्य सरकार के मंत्री लूट में व्यस्त हैं. ऐसे में विकास कहां से होगा. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लूट-खसोट में पहले ही जेल जा चुके हैं. बाकी मंत्रियों के लूट का खेल जारी है. कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम टेंडर मैनेज कर लूट कर रहे हैं.

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271

पूर्व में अभियंता बीरेंद्र राम के आवास पर हुई छापेमारी में जो डायरी मिली थी उसमें कई विधायक और मंत्री के नाम हैं. आलमगीर आलम का भी नाम उसमें था और यह सब पैसा टेंडर मैनेज कर जमा किया गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड की सरकार राज्य की खनिज संपदा को लूटने में लगी है. सरकार को विकास व जनता के सुख-दुख से कोई मतलब नहीं है. लोकसभा चुनाव के बाद इस सरकार का जाना तय है.

IMG 20240309 WA00261