एक नई सोच, एक नई धारा

शिक्षा की बेहतरी के लिए गंभीर नहीं झारखंड सरकार, बोलीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी

n5228747021690549842504c7a0941ca6687527a0e14fdf6da776d904e3e740281fab85139f5c9c038b83b4

केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. कोडरमा की बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने प्रभात खबर संवाद में कहा कि झारखंड सरकार शिक्षा की बेहतरी के लिए गंभीर नहीं है.

IMG 20230625 WA0000

उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए जो पैसे केंद्र से भेजे जाते हैं, उसका राज्य सरकार बेहतर इस्तेमाल नहीं करती. उन्होंने कहा कि अक्टूबर में जब समीक्षा बैठक हुई थी, तो झारखंड के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में शिक्षकों के 80 हजार पद रिक्त पड़े हैं. लेकिन, बाद में राज्य के तत्कालीन शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. इससे पता चलता है कि राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए गंभीर नहीं है. केंद्र सरकार के खिलाफ झूठा प्रचार करती है.