

जमशेदपुर : विश्व आत्महत्या निषेध दिवस पर शहर की सामाजिक तनाव निवारण संस्था जीवन ने शनिवार, काशीडीह हाई स्कूल के इंटरेक्ट क्लब के तत्वाधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी देना था जिसमें कक्षा नौवीं एवं दसवीं के छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यशाला की मुख्य वक्ता जीवन संस्था की आउटरीच कार्यक्रम की उप निर्देशिका श्रीमती गुरप्रीत कौर भाटिया एवं उनकी सहयोगी श्रीमती सी एच माधुरी उपस्थित रहीं। श्रीमती गुरप्रीत कौर भाटिया ने विद्यार्थियों को तनाव को समझने एवं उसे दूर करने के उपायों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अस्थाई समस्या का स्थायी समाधान आत्महत्या नहीं है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए समय प्रबंधन के महत्व को समझाया। इस कार्यक्रम में काशीडीह हाई स्कूल के प्राचार्य श्री फ्रांसिस जोसेफ,वरिष्ठ संयोजिका श्रीमती बर्निता बसु शिक्षकगणों ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
