
जमशेदपुर : जावेद हबीब सैलून कदमा एवं दुर्गादास दत्ता मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से हर साल की भांति इस वर्ष भी दीवाली के अवसर पर आशीर्वाद भवन साकची में बुजुर्गों को मुफ्त हेयरकट, सेविंग, कलरिंग, फेशियल, नेलकटिंग की सेवाएं दी गई।
हर साल दिवाली के दिन को खास बनाने के लिए सभी बुज़ुर्गों ने जावेद हबीब सैलून एवं दुर्गादास दत्ता मेमोरियल ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया और अपनी शुभकामनाएं दी।

ट्रस्ट के अध्यक्ष सौरभ दत्ता ने कहा के इन बुज़ुर्गों के चेहरे पर जो मुस्कान हमारे छोटे से प्रयास से आता है ये हमारे लिए दीवाली का तोहफ़ा है। जावेद हबीब की निदेशक डॉ शाज़िया परवीन ने कहा के हमारा इन बुज़ुर्गों के साथ गहरा नाता बन गया है ये हमारा दीवाली में इंतज़ार करते हैं इनके बिना हमारी दीवाली फिकी है। कार्यक्रम में शहज़ाद कुरैशी, सुजल, प्रिया कुमारी, सुनीता दास, प्रिया प्रामाणिक, राजीव कुमार उपस्थित थे।
