एक नई सोच, एक नई धारा

लाखों रुपये के साथ जमशेदपुर का युवक गया जंक्शन से गिरफ्तार, खुद को जमशेदपुर व्यापारी संजय भालोठिया का बताया स्टाफ

n63301699217276282087661649c5c80a72eb1ba1e4c7802160c78bc68d3ee400e5df6cf15435faef9082ea
n63301699217276282087661649c5c80a72eb1ba1e4c7802160c78bc68d3ee400e5df6cf15435faef9082ea

गया : बिहार के गया जंक्शन से आरपीएफ के एक जवान ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान युवक के पास से जो कुछ बरामद हुआ उसे देखकर अफसरों की नींद उड़ गई. युवक के पास से 52 लाख 84 हजार 300 रुपए मिले हैं.

जब आरपीएफ के अफसरों ने युवक से रुपए संबंधित कागजात के बारे में पूछा तो उसने कहा कि इसका कोई लेखा-जोखा मेरे पास नहीं है. फिलहाल आरपीएफ की टीम ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर इनकम टैक्स के अधिकारियों को सौंप दिया है.

IMG 20240309 WA0028
IMG 20240309 WA00271

इनकम टैक्स के अधिकारी युवक से पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि हिरासत में लिए गए युवक अपने आप को झारखंड के जमशेदपुर के संजय भालोठिया का स्टाफ बता रहा है, जो कि बड़े पैमाने पर टीएमटी सरिया का कारोबार करता है.

युवक ने पूछताछ में बताया कि जमशेदपुर से टीएमटी सरिया को गया, औरंगाबाद और नवीनगर में भेजी गई थी, जिस पैसे की रिकवरी करने के बाद वह पैसे को लेकर वापस जा रहा था, तभी आरपीएफ के जवानों ने गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर उसे गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरपीएफ ने आयकर विभाग को बुलाकर उन्हें सौंप दिया है. आयकर विभाग युवक से पूछताछ कर रही हैं.

IMG 20240309 WA00261

आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया, ‘गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर एक युवक पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा, जब उस युवक को हिरासत में लिया गया तो उसके पास बैग से 24 लाख रुपए बरामद किए गए. वहीं इसके निशान देही पर ही एक होटल से 28 लाख 84 हजार 300 भी बरामद किया गए, वहीं पैसे के बारे में कोई भी वैध प्रमाण पत्र नहीं दिया गया. युवक ने बताया कि मेरे मालिक जमशेदपुर के जुगसलाई का संजय भालोठिया के यहां प्राइवेट नौकरी करता हूं और मेरे मालिक का लोहे की सरिया का कारोबार है, टीएमटी सरिया का पैसा वसूलने के लिए वह आया था.