एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर : “भारत हिन्दुओं का देश ” पुस्तक का किया गया विमोचन

n544048532169644779794757a3f1879083e89270cf2a55c463b713a474d79f07351c30d81408b793c0d9ed

जमशेदपुर : टाटा स्टील से 37 वर्षों की सेवा के बाद अवकाश प्राप्त अधिकारी एवं सामाजिक न्याय संघर्ष मोर्चा के संस्थापक 85 वर्षीय राम भगवान राय “भारत हिन्दुओं का देश” विषय पर एक पुस्तक लिखी है.इस पुस्तक का बुधवार को लोकार्पण किया गया. समारोह का आयोजन साकची बारी मैदान क्लब हाउस में किया गया था. (जारी…)

IMG 20231001 WA0000

पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि दुमका में पदस्थापित झारखंड सरकार के बंदोबस्त पदाधिकारी सुनील कुमार ने किया. समारोह में उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म समभाव व सामाजिक सद्भाव के साथ सदैव ‘वसुधैवकुटुम्बकम’ का ध्वज वाहक रहा है. यही वजह है कि सभी धर्मों के प्रति आदर रखते हुए सृष्टि में सभी प्राणियों के प्रति दया, करुणा और प्रेम का भाव सनातन की परंपरा रही है. हिन्दू धर्म पूरी दुनिया को अपना परिवार मानता है. (जारी…)

IMG 20230708 WA00573

इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विजय सिंह ने कहा कि हिन्दू धर्म जीवन पूरी तरह से वैज्ञानिकता पर आधारित है. इसी वजह से हमारे जन्म संस्कार, विवाह संस्कार, पूजा पद्धति, आचरण, सभ्यता संस्कृति, पहनावा, खान-पान को आज पश्चिमी देश आत्मसात कर रहे हैं.”भारत हिन्दुओं का देश” पुस्तक की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राम भगवान राय द्वारा लिखित इस पुस्तक में हिन्दू धर्म के व्यापक सार्वभौम ध्येय ‘वसुधैवकुटुम्बकम’ को उद्धृत करते हुए सर्वधर्म समभाव समादर का भाव लेखक ने प्रस्तुत किया है. (जारी…)

AddText 09 19 03.49.44
IMG 20230802 WA00752

समारोह का संचालन करते हुए जमशेदपुर (पूर्वी सिहभूम ) से लोकदल के टिकट पर संसदीय चुनाव लड़ चुके, पुस्तक के वयोवृद्ध रचनाकार राम भगवान राय ने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से उन्होंने हिन्दू धर्म की व्यापक उदार विचारधारा व शाश्वत वैश्विक दृष्टिकोण को पाठकों के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया है. बारिश के बावजूद काफी संख्या में पुस्तक प्रेमी समारोह में उपस्थित थे. समारोह में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के राजकिशोर यादव, उषा यादव, समाजसेवी बीरेंद्र सिंह, न्यायिक सेवा अधिकारी जगदीश व रमन चौधरी ने भी संबोधित किया तथा धन्यवाद ज्ञापन उजागर यादव ने किया.