एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर : सेना एवं पूर्व सैनिकों ने कारगिल के वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, गोलमुरी वॉर मेमोरियल पर जाकर चढ़ाए श्रद्धा के फूल

n5221440041690363056507d3b285ad65c310da73b255ec16ad5a7bb2fd97b5d8a102939c8a60ee89a5ab30
n5221440041690363056507d3b285ad65c310da73b255ec16ad5a7bb2fd97b5d8a102939c8a60ee89a5ab30

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के सदस्यों ने कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि एवं जांबाज सैनिकों को नमन करने के लिए गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन वार मेमोरियल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया.

इस कार्यक्रम में 220 फील्ड रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर के प्रतिनिधि के रूप में लेफ्टिनेंट मुकेश चौधरी हवलदार अमरनाथ, हवलदार, एनबी नायक, गिरिधारन वी, लांस नायक पवन सिंह, लांस नायक आर सतीश शामिल हुए. सेना के अधिकारियों ने कारगिल के शहीदों को रीथ चढ़ाकर सलामी दी. उसके उपरांत उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

IMG 20230625 WA0000 2

कारगिल विजय दिवस के मौके पर उपस्थित पूर्व सैनकों को संबोधित करते लेफ्टिनेंट मुकेश चौधरी ने कहा कि तीनों सेना से सेवानिवृत्त सैनिकों को एक साथ देख कर उन्हें खुशी हो रही है. यह पूर्व सैनिकों की एकता और अनुशासन को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि जब भी पूर्व सैनिकों को सेना के सहयोग की आवश्यकता होगी निःसंकोच याद करें उनकी यूनिट यहां रह रहे सभी पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों की हर संभव सहयोग करेगी. कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना के पराक्रम को जिला अध्यक्ष बृज किशोर सिंह ने साक्षा किया. सेना के प्रतिनिधियों को पूर्व सैनिक सेवा परिषद की तरफ से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. जबकि यूनिट के अधिकारी ने जिलाध्यक्ष बृजकिशोर सिंह, सचिव दिनेश सिंह एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष हवलदार रमेश सिंह को पुष्प गुच्छ देकर उनके अच्छे कार्यों के लिये सम्मानित किया. विजय दिवस की खुशी में लड्डू बांटे गए

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव रंजन, बलजीत सिंह, विजय शंकर पांडे, राधेश्याम, चंद्रमा सिंह, अशोक श्रीवास्तव, काम बाबू, ललन शाह, बीके त्रिपाठी, राजेश कुमार, अजय केसरी, देवेंद्र त्रिपाठी, हरेंद्र शर्मा, डीएस तिवारी, अर्जुन ठाकुर, मिथिलेश सिंह, महेश प्रसाद, संजय पाठक, मुरारी सिंह, विद्या सिंह, अजय कुमा,र रामाशंकर सिंह, अजय सिंह, रामजी सिंह, मुकेश कुमार, संजीव वर्मा, विवेक सिंह, गोविंद राय, कुंदन सिं,ह हरेंद्र सिंह आदि सैकड़ों साथी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन पूर्व नौसैनिक सुशील कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव दिनेश सिंह ने किया.