
मुम्बई : स्टार प्लस की नई धारावाहिक ‘इस इश्क़ का रब राखा’ 16 सितंबर 2024 से प्रसारित हो रही है। जमशेदपुर की खूबसूरत अदाकारा अर्शी भारती का किरदार भी इस धारावाहिक में देखने को मिल रहा है। फहमान खान द्वारा रणबीर नामक पायलट का मुख्य किरदार निभाया जा रहा है जिसकी को-पायलट के रूप में अर्शी भारती है। अर्शी भारती के किरदार का नाम तान्या सक्सेना है। को-पायलट के रूप में अर्शी भारती काफी खूबसूरत लग रही है जिसे लोगों का भी बहुत प्यार मिल रहा है।


आपको बता दें कि इससे पूर्व अर्शी भारती मशहूर धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी तारक मेहता के बॉस की सेक्रेटरी के किरदार के रूप में कार्य कर चुकी हैं और बॉलीवुड में अर्जुन कपूर स्टारर फ़िल्म पानीपत में भी इन्होंने अभिनय किया था।

स्टार पल्स की इस नई धारावाहिक के बारे में बात करें तो मेघला, एक बंगाली परिवार से है, और रणबीर, एक पंजाबी है, अलग-अलग संस्कृतियों और मान्यतायों से आते हैं। यह दोनों अलग-अलग पर्सनैलिटी किस तरह से एक साथ आते हैं और उनकी जिंदगी में क्या क्या होता है, यह दर्शकों के लिए रोमांच का विषय होगा। बाजवा परिवार और सेन परिवार के बीच संस्कृतियों का टकराव दिखाया गया है। चूंकि ये दोनों परिवार बहुत अलग बैकड्रॉप वाले हैं, इसलिए यह तय है की दर्शकों के बीच उत्साह और रुचि पैदा होने वाला है।