एक नई सोच, एक नई धारा

बिहार में बहार है, बिना मांझी सब बेकार है’, सियासी घमासान के बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने रखी ये मांग

n5780723181706431765091c3825e5e58a6728dfa536a1900a1a2ddc9bc796d7b1dfe2765d2ba2b65cb974b

बिहार में बदलते सियासी घमासान के बीच जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने अपनी ये मांग रखी है. HAM के नेता श्याम सुंदर ने कहा कि हमारी पार्टी जिस प्रकार से गरीबों की बात करती है और गरीबों के बीच में काम करती है वैसी परिस्थिति में हमें लगता है कि हमारी पार्टी को कम से कम दो मंत्री तो चाहिए.

AddText 01 26 10.39.52
AddText 01 26 10.45.25

अगर पार्टी के पास मंत्री रहेंगे तो हम जनता को बेहतर सेवा दे सकेंगे.

श्याम सुंदर ने आगे कहा कि कार्यकर्ताओं की जो एक आकांक्षा है उसकी पूर्ति होनी चाहिए. हमारे नेता प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं लेकिन हमारी इच्छा है कि पार्टी को कम से कम दो मंत्री मिले. बता दें कि बिहार में सियासी उथल पुथल के बीच जीतन राम मांझी के आवास के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में लिखा है, ‘बिहार में बहार है, बिना मांझी सब बेकार है.’

AddText 01 26 10.15.19
AddText 01 26 10.19.39
AddText 01 26 10.26.32

जहां प्रधानमंत्री मोदी वहां हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा

बता दें कि बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के आवास पर पार्टी की बैठक के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने कहा कि यह स्पष्ट है कि जैसे हमलोग एनडीए में थे और एनडीए में हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA गठबंधन का जो फैसला होगा, उसके साथ हम मजबूती से खड़े रहेंगे. बिहार में चल रहे सियासी घमासान में जीतन राम मांझी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है.

AddText 01 26 10.33.44
AddText 01 26 12.01.38

मांझी की पार्टी के पास 4 विधायक

बता दें कि जीतन राम मांझी की पार्टी के पास चार विधायक हैं. अगर ये विधायक आरजेडी के पाले में चले जाते है, तो महागठबंधन 118 सीटों का आकंड़ा छू लेगा. इसमें आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19 और लेफ्ट के 16 विधायक भी शामिल हैं. वहीं अगर ओवैसी की पार्टी AIMIM का एक और एक निर्दलीय विधायक भी लालू-राहुल के साथ आ जाते हैं तो ये आंकड़ा 120 तक पहुंच जाएगा. हालांकि सरकार बनाने के लिए दो और विधायकों की जरूरत पड़ेगी क्योंकि बहुमत का आंकड़ा 122 है.

IMG 20240102 WA0052 1
IMG 20230708 WA00574 1
IMG 20230802 WA00754 1