एक नई सोच, एक नई धारा

डायरिया पीड़ितों को समुचित स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने का दिया गया है निर्देश

IMG 20241009 WA0020
IMG 20241009 WA0021

जमशेदपुर : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार चाकुलिया प्रखंड के बर्डीकानपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। सिविल सर्जन को गांव में कैंप लगाकर सभी ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच एवं समुचित स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे।

IMG 20240309 WA0028
IMG 20240309 WA00271

इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल की टीम ने बर्डीकानपुर में कैंप लगाकर सभी ग्रामीणों का हेल्थ चेकअप किया। चिकित्सकों ने बताया कि बर्डीकानपुर से डायरिया का पहला मामला 28 सिंतबर को आया था जिसमें 02 अक्टूबर तक 18 ग्रामीणों ने दस्त, उल्टी की शिकायत की। जांचोपरांत 10 मरीजों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जिसके बाद 2 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, 08 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। सभी मरीज की हालत सामान्य एवं स्थिर है। ग्रामीणों की शिकायत पर गांव के जल स्रोत का भी सैंपल जांच के लिए लिया गया है।

IMG 20240309 WA00261