एक नई सोच, एक नई धारा

राष्ट्रपति से मिलेगा इंडिया गठबंधन का प्रतिनिधि मंडल, मांगा समय

n589534406170981321093167807bc0577668d8f407caa1fb104717778e69f4a089e0a681a9e3b1a3410024
n589534406170981321093167807bc0577668d8f407caa1fb104717778e69f4a089e0a681a9e3b1a3410024

राँची : इंडिया गठबंधन के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के लिए समय मांगा है. इसको लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के महासचिव विनोद कुमार पांडे ने राष्ट्रपति के सचिव को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा गया है कि झारखंड के मंत्री, सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेता राष्ट्रपति से मिलना चाहते हैं. अत: प्रतिनिधिमंडल को मिलने के लिए समय निर्धारित किया जाये. इसकी जानकारी खुद विनोद कुमार पांडे ने दी है.

IMG 20240102 WA00522
IMG 20230708 WA00576

विनोद पांडे ने बताया कि झारखंडी अस्मिता से जुड़े प्रमुख मांग और बिल जैसे सरना धर्म कोड, ओबीसी आरक्षण और 1932 खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति आधारित बिल झारखंड विधानसभा से पास कर राज्यपाल के पास भेजा गया था. जिसमें कुछ विधेयक को राजभवन ने वापस कर दिया. उसके बाद फिर से विधानसभा से इन विधेयकों को पास करके राज्यपाल के पास भेजा गया है. इन तमाम मांगों को लेकर इंडिया गठबंधन का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति से मिलना चाहता है.

IMG 20230802 WA00756