
सीनी : बढ़ती ठंड के बीच मोहितपुर पंचायत के स्वर्णपुर वार्ड में गरीबों को कंबल वितरण किया गया। श्री विजय कुमार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कविताजंली टोपो सी जे एम सरायकेला, पारूल सिंह अनुमंडल पदाधिकारी, अनामिका किस्कू डालसा सचिव, मनोज चौधरी, मानवाधिकार सहायता संघ के जिला अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ के श्रीमती सुमन कारूवा, सहायक रंजन कारूवा, ओपी थाना प्रभारी बिरजा कुजूर, पंचू मुखी, रविशंकर मुखी, गोंविदा मुखी सहित ग्रामीण उपस्थित थे। (जारी…)



गरीबों को पदाधिकारीयों द्वारा कंबल वितरण किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी की मांग की जिसपर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा बहुत जल्द आंगन बाड़ी स्वर्णपुर वार्ड में बनाई जायेगी। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा किसी भी समस्या होने पर डालसा सचिव से भेंट करें निशुल्क समस्या का समाधान की जायेगी।






