दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली वाली गुजरात टाइटंस को मंगलवार रात खेले गए आईपीएल मुकाबले के दौरान आसान जीत मिली. मेजबान दिल्ली को वापसी का कोई मौका नही मिला.
11 गेंद बाकी रहते हुए गुजरात ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली. इस मुकाबले के दौरान हार्दिक पंड्या की जीत का हीरो कोई और नहीं बल्कि तमिलनाडु का युवा बैटर साई सुदर्शन हैं. सुदर्शन ने 62 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से चार चौके और दो छक्के भी आए. अपनी पारी में उन्होंने 48 गेंदों का सामना किया. इस दौरान 129 की स्ट्राइकरेट से रन बनाए.

आईपीएल से पहले फरवरी के अंत में पहली बार तमिलनाडु प्रीमियर लीग में ऑक्शन कराए गए थे. इससे पहले साउथ की इस सबसे बड़ी लीग में ड्राफ्ट के माध्यम से क्रिकेटर्स को चुना जाता था. साई सुदर्शन टीएनपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने थे.

साई सुदर्शन को इस ऑक्शन मे 21 लाख 60 हजार रुपये की रकम मिली थी. सुदर्शन को खरीदने के लिए टीएनपीएल की सभी फ्रेंचाइजी में होड़ लग गई थी. अंत में लाइका कोवई की टीम ने बाजी मारी. इस लीग का अगला सीजन जून-जुलाई में खेला जा सकता है.साई सुदर्शन को लेकर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की तरफ से भी एक बड़ी भविष्यवाणी की गई. हार्दिक ने मैच के बाद कहा कि यह बैटर काफी अच्छी तकनीक के साथ खेल रहा है. आने वाले दो तीन सालों में वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन करेगा. साथ ही भारत के लिए भी खेलेगा.
साई सुदर्शन को हार्दिक फिलहाल रेगुलर मौके देने के मूड में हैं. इससे पहले चेन्नई के खिलाफ मैच में भी उन्हें चांस मिला था. इस दौरान सुदर्शन ने 17 गेंदों पर 22 रनों की छोटी लेकर असरदार पारी खेली. सुदर्शन को नंबर-3 पर खेलने का मौका मिल रहा है.