एक नई सोच, एक नई धारा

झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की पहली बैठक, कई मुद्दों को लेकर हुई चर्चा, जाने पूरी खबर

Screenshot 2023 0927 001449

रांची : झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की प्रथम बैठक में मंगलवार को आयोजित की गई. इस बैठक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने सारे सदस्यों का स्वागत किया. सदस्यों के परिचय के उपरांत बैठक की कार्रवाई प्रारंभ की गई. सबसे पहले गढ़वा जिले के मुमताज अंसारी की शिकायत पर निर्णय लिया गया कि अविलंब जिले के पुलिस अधीक्षक से अब तक की गई कार्रवाई रिपोर्ट मंगाई जाए. (जारी…)

IMG 20230920 WA0008
IMG 20230708 WA00573

ज्ञात हो कि गढ़वा में पुलिस पर एक अल्पसंख्यक मोहम्मद वसीम सज्जाद की हत्या का आरोप है, जिन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से आयोग इसे गंभीरता से लिया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि 1984 दंगा पीड़ितों को मुआवजा दिलाने हेतु गृह विभाग से अधत्तन प्रतिवेदन की मांग की जाए. सिख समुदाय के पिछड़ी जाति को पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु अब तक क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी लेने हेतु पिछड़ा वर्ग आयोग एवं कार्मिक विभाग से रिपोर्ट ली जाए. (जारी…)

AddText 09 19 03.49.44 1
IMG 20230802 WA00752

राज्य के अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप का लाभ दिलाने के संबंध में अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम से पूरी जानकारी मांगी जाए. शिक्षण संस्थानों को अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान का प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु शिक्षा विभाग से जानकारी प्राप्त की जाए. ज्ञात हो कि अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान के रूप में ईसाई, मुस्लिम, सिख, बौद्ध एवं भारतीय संस्थान आते हैं. इस बैठक में उपाध्यक्ष शमशेर आलम एवं ज्योति सिंह मातृ, डॉक्टर मोसालुद्दीन तौसीफ, सुशील मरांडी, वारिस कुरैशी, शफा अंसारी, बरकत अली, इकरारुल हसन, सविता टुडू उपस्थित थे.