एक नई सोच, एक नई धारा

‘भाजपा 2024 में जीती तो कांग्रेस जिम्मेदार होगी’, बसपा सांसद बोले- उन्हें हमसे माफी मांगनी चाहिए

n5807031561707209249137d76154f2aef5722d7511346ef633f55688a35c1c39c19309ef040813d64871ae

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। संसद में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 सीटों पर जीत दर्ज करेगा।

अब पीएम मोदी के बयान पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने प्रतिक्रिया दी है। बसपा सांसद मलूक नागर ने तो कहा है कि अगर 2024 के चुनाव में भाजपा जीती तो इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार होगी।

IMG 20240102 WA00521

बसपा सांसद बोले- कांग्रेस को हमसे माफी मांगनी चाहिए
मलूक नागर ने कहा ‘कांग्रेस में अब कोई लीडरशिप नहीं है। वहां असमंजस की स्थिति है। अगर वे (कांग्रेस) 4-5 राज्यों में हमारे विधायकों को तोड़ने के लिए हमसे माफी मांगते हैं और मायावती को प्रधानमंत्री पद की दावेदार घोषित करते तो प्रधानमंत्री ने आज ऐसी बात न कही होती। अगर 2024 में भाजपा जीती तो इसकी जिम्मेदार कांग्रेस होगी।’

राजद सांसद ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल
पीएम मोदी के बयान पर राजद सांसद मनोज झा ने भी प्रतिक्रिया दी है। मनोज झा ने कहा ‘अगर वे कह रहे हैं कि भाजपा को 370 सीटें मिलेंगी और एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी…इसका मतलब क्या ये है कि ईवीएम सेट है? जब आप नंबर बता देते हैं तो सवाल खड़े होते हैं।’ वहीं झामुमो सांसद महुआ माझी से जब प्रधानमंत्री के दावे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘जिस तरह से विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है, उससे आम जनता में गुस्सा बढ़ रहा है। जिस तरह से झारखंड में सीएम को गिरफ्तार किया गया, उससे भी लोग नाराज हैं। भाजपा के कई पूर्व मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, लेकिन उनके खिलाफ छापेमारी नहीं हो रही है।’

IMG 20230708 WA00575

पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला था हमला
प्रधानमंत्री ने संसद में अपने भाषण में विपक्ष और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा हमारा तीसरा कार्यकाल बहुत दूर नहीं है। 100-125 दिन ही रह गए हैं। तीसरे कार्यकाल में बहुत बड़े फैसले होंगे। आप (विपक्ष) लोग जिस तरह से मेहनत कर रहे हैं, मुझे विश्वास है कि ईश्वर रूपी जनता आपको जरूर आशीर्वाद देगी। आज जिस ऊंचाई पर हैं उससे भी ऊंचाई पर जाएंगे और दर्शक दीर्घा में दिखेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष के लोग चुनाव लड़ने का हौंसला खो चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में जो माहौल है उसमें हम अगले लोकसभा चुनाव में 370 और एनडीए 400 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा

IMG 20230802 WA00755