एक नई सोच, एक नई धारा

सनातन धर्म के रक्षकों का हिन्दू पीठ ने किया सम्मान

Screenshot 2023 1030 002402
IMG 20231030 WA0005

जमशेदपुर : रविवार को संध्या 6:00 बजे से बिष्टुपुर स्थित हिंदू पीठ प्रांगण में जमशेदपुर के सनातन हिंदू धर्म रक्षकों के सम्मान में एक सम्मान समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया एंव विशेष आरती गणपति जी की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सिंभूम विभाग संघ चालक अभय सामंत उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए जमशेदपुर के हिंदू हृदय सम्राट के नाम से विख्यात भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा कि हिंदू धर्म के संवर्धन, संरक्षण एवं मान बिंदुओं की रक्षा के लिए एक बार क्या हम सब अनेकों बार जेल जाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की हिंदू विरोधी नीतियां हिंदू समाज को अपमानित एवं कमजोर करने का प्रयास एवं षड्यंत्र प्रशासन के माध्यम से किया जा रहा है। आज आवश्यकता है कि हम सब सक्रिय लोग हिंदू समाज का नेतृत्व करें एवं हिंदू समाज को संगठित कर अपने खिलाफ हो रहे षडयंत्रों का मुंहतोड़ जवाब दें। (जारी…)

IMG 20231008 WA0000

कार्यक्रम का संचालन हिंदू पीठ के संस्थापक अध्यक्ष अरुण सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन हिंदू पीठ के कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा, बजरंग दल के विभाग संयोजक जनार्दन पांडे, वनवासी कल्याण केंद्र के रामनाथ सिंह, विश्व हिंदू परिषद के भगवान सिंह, देवेंद्र, गोपी राव, भीम यादव एवं चंदन चौबे शामिल थे।

IMG 20230708 WA00573 1
AddText 09 19 03.49.44 1
IMG 20230802 WA00752 1