एक नई सोच, एक नई धारा

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पर उच्च न्यायालय ने लगाया 1.25 लाख का जुर्माना

n5980611401712422312850c10e4b3e641761c3a348e81919843bf34aae23f674dc04af254809ddb4cae9b8
n5980611401712422312850c10e4b3e641761c3a348e81919843bf34aae23f674dc04af254809ddb4cae9b8

राँची : झारखंड उच्च न्यायालय ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पर 1.25 लाख का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना याचिका में बिना त्रुटि दूर किए उच्च न्यायालय में इस मामले को सुनवाई के लिए मेंशन करने को लेकर लगाया गया है. कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा 11 अप्रैल 2023 को रांची में सचिवालय मार्च के दौरान धुर्वा थाना में दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने का आग्रह करने वाली याचिका की सुनवाई के दौरान पाया कि याचिका में त्रुटि अब तक दूर नहीं की गई है.

IMG 20240309 WA0028 2
IMG 20240309 WA0027 2

इसके बाद भी मामले को कोर्ट में सुनवाई के लिए मेंशन किया गया, बाद में मामले की सुनवाई भी हाइकोर्ट में हुई थी. कोर्ट ने याचिका में त्रुटि दूर किए बिना इस याचिका को कोर्ट के समक्ष सुनवाई के लिए मेंशन करने को गंभीरता से लेते हुए अर्जुन मुंडा पर 125000 रुपए का जुर्माना लगाया. कोर्ट ने जुर्माना की इस राशि को एडवोकेट क्लर्क एसोसिएशन, झारखंड उच्च न्यायालय के पास जमा करने का निर्देश दिया है. हालांकि कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए मंत्री अर्जुन मुंडा को तत्काल राहत देते हुए उनके खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाई थी. मामले की अगली सुनवाई 8 मई को होनी है.

IMG 20240309 WA0026 2