एक नई सोच, एक नई धारा

होम गार्ड जवानों को समान काम के बदले समान वेतन मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को दिया निर्देश

2b3ef20d27cc94ea5a94986e2c81b74952e47c22674671f7cc69fd16d4c75582.0
2b3ef20d27cc94ea5a94986e2c81b74952e47c22674671f7cc69fd16d4c75582.0
IMG 20240330 WA0000

राँची : झारखंड हाईकोर्ट में होम गार्ड के जवानों को समान काम के बदले समान वेतन देने के संबंध में अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान होमगार्ड डीजी अनिल पालटा अदालत में उपस्थित रहे. उन्होंने अदालत को बताया कि झारखंड सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में रिव्यू याचिका दायर किया जा रहा है. जिसके बाद कोर्ट ने मौखिक रूप से कहा कि अगर 18 जून तक समान कार्य का समान वेतन लागू नहीं करते हैं, तो कोर्ट अवमानना की कार्रवाई शुरू करेगी.

IMG 20240309 WA0028 2
IMG 20240309 WA0027 2

हाईकोर्ट ने स्पष्ट रूप से यह कहा कि या तो आप 18 जून तक सर्वोच्च न्यायालय से स्टे लेकर आ जाएं या होमगार्ड जवानों को सामान्य कार्य का समान वेतन देने का आदेश लेकर आएं. अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 जून की तिथि निर्धारित की है. यह जानकारी सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी ने दी.

IMG 20240309 WA0026 2