जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत एनटीटीएफ हॉस्टल परिसर में उस वक्त हंगामा मच गया जब हॉस्टल में पथराव शुरू हो गया। इधर पथराव की सूचना पाकर एनटीटीफ प्रबंधन के लोग मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी को सूचित किया। सूचना पाते ही थाना प्रभारी राजीव रंजन घटनास्थल पहुंचे और जांच की। हालांकि, तब तक मामला शांत हो चुका था। मिली जानकारी के अनुसार हॉस्टल के छात्रों और बाहरी युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में बुधवार शाम दोनो पक्षों के बीच पथराव हुआ. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है।



