एक नई सोच, एक नई धारा

नि:शुल्क स्वास्थ जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर

IMG 20240802 WA0021
IMG 20240802 WA0019

कनास पंचायत के छोइरा गांव में हांसदा वेलनेस हेल्थ केयर सेंटर द्वारा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक छोइरा कल्ब में आए सभी ग्रामीणों का अत्याधुनिक तकनीक मशीन द्वारा निशुल्क पूरे शारीरिक का जांच कर स्वास्थ रहने की सलाह दी गई, ब्लड प्रेशर और बीएमआई मशीन द्वारा भी निशुल्क जॉच किए गए, कीवा न्यूट्रिशन हेल्थ काउंसलिंग जितेंद्र श्रीवास्तव ने सभी आए सदस्यों को जानकारी देते हुए कहा की हमारे शरीर ऑर्गन टीस्षु सेल से बने होते है, भोजन में पोस्टिक आहार सही नही मिलने पर शरीर में मांसपासिया कमज़ोर होने लगती है, आंख की रोशनी समय से पहले कमजोर हो जाती है, कमज़ोरी एव थकान सा बराबर महसूस होना,अच्छी नींद का ना होना, जोड़ो में दर्द का बराबर रहना ब्लड प्रेशर की शिकायत ऐसे कई बीमारी के हम शिकार हो जाते है, इन सभी बीमारियो से हम कैसे बचे इसके लिए शुद्ध और ताज़ा भोजन समय से करे, सुबह प्रत्येक दिन गुनगुना गर्म पानी का सेवन करे, समय से अच्छी नींद ले, ज्यादा खुल कर हंसना सेहद के लिए बहुत फायदा होता है, व्यायाम या सुबह टहलना बहुत जरुरी है, धुरुमपान और नशीले पदार्थो का सेवन ना करे, उन्होंने बताया कि बरसात का समय है गंदे पानी और जल जमाव पानी में बिलीचिंग पाउडर का इस्तेमाल करे, साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें, मच्छर से बचे और बाहर के जंग फूट का सेवन ना करे, उन्होंने आयुर्वेद के कीवा पंच तुलसी ड्रॉप के डेमो कर सभी सदस्यों को तुलसी ड्रॉप सेवन करने की बात कही, ब्यूटी टिप्स की जानकारी देते हुए मैडम दीपा कौर ने आए सभी महिला सदस्य को घरेलू उपचार द्वारा स्वस्थ रहने की सलाह दी, संस्था के संचालक लखन हंसदा एव प्रखंड प्रमुख श्रीमती देवला हंसदा के सहयोग से छोईरा गांव में प्रत्येक सप्ताह दिन शुक्रवार को निशुल्क स्वस्थ जॉच शिविर कैंप किए जायेगे, जॉच शिविर में गांव के 26 से ज्यादा ग्रामीण पुरुष महिला एव बच्चे ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच एव आयुर्वेद की जानकारी प्राप्त कर काफ़ी खुश हुए, कल दिन शनिवार को कोकपाडा में तारिणी आयुर्वेद हेल्थ सेंटर का उद्घाटन धलमूगढ़ जिला पार्षद श्री हेमन्त मुंडा द्वारा किया जायगा और साथ ही निशुल्क नेत्र एव शारीरिक स्वस्थ जांच शिविर भी किए जाएंगे।

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271
IMG 20240309 WA00261