एक नई सोच, एक नई धारा

हर हर महादेव सेवा संघ के द्वारा अंतिम सोमवारी को साकची गुरुद्वारा मैदान में भव्य भजन संध्या का होगाआयोजन : काले

2d90e0b9f075a17ded43e58006a7b0e5bdc332ba4e0cc096d3db4cee17509b9a.0

जमशेदपुर : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर हर महादेव सेवा संघ के द्वारा अंतिम सोमवारी को साकची गुरुद्वारा मैदान में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जहां इस भजन संध्या में भजन गायिका कल्पना पटवारी अपने भजनों से श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगी। (जारी…)

AddText 08 15 01.54.00
AddText 08 15 01.41.39
AddText 08 14 11.36.38
AddText 08 15 12.40.23

22 वर्षों से हर हर महादेव संघ द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाता रहा है, इस वर्ष भी अंतिम सोमवारी को भजन संध्या की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। हर हर महादेव संघ के अमरप्रीत सिंह काले ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से संघ द्वारा शहर वासियों के लिए भजन संध्या का आयोजन किया जाता आ रहा है। (जारी…)

AddText 08 15 12.47.54
AddText 08 14 11.45.54
AddText 08 15 11.38.25

इस वर्ष भजन गायिका कल्पना पटवारी को आमंत्रित किया गया है, जोकि भजनों से शहर वासियों को झूमने पर मजबूर कर देंगी। उन्होंने बताया कि बारिश का मौसम है ऐसे में भजन सुनने आ रहे अतिथियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए वाटरप्रूफ पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने शहर वासियों से आग्रह किया कि इस कार्यक्रम में वे सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

AddText 08 15 01.23.24
AddText 08 15 12.30.27
IMG 20230802 WA0075