एक नई सोच, एक नई धारा

महागठबंधन को लगा बड़ा झटका, एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी भारी मतों से विजयी

1677754988247

रामगढ़ में हुए उपचुनाव में एनडीए की प्रत्याशी आजसू नेत्री सुनीता चौधरी भारी मतों से चुनाव जीत गई हैं। उनके चुनाव जीतने पर भाजपा और आजसू के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। वहीं महागठबंधन को एक जोरदार झटका लगा। सुनीता चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी को लगभग 22000 मतों से हराकर विजयी हुई है।

1677754988247

वहीं आजसू के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस के नेतृत्व में भाजपा व आजसू कार्यकर्ताओं ने साकची में जुबली पार्क गेट के पास लोगों में लड्डू का वितरण किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि जनता ने बता दिया है कि एनडीए सरकार ही उनकी हितैषी सरकार है। उन्होंने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव का नतीजा आगामी साल 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव का संकेत है। आगामी चुनाव में जनता झूठे वादे कर सत्ता में आने वाली हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकेगी।