एक नई सोच, एक नई धारा

बागबेड़ा कॉलोनी में स्थायी कचरा उठाव को लेकर जल्द होगी ग्राम सभा : उपायुक्त

1002091853

जमशेदपुर: बागबेड़ा कॉलोनी में स्थायी रूप से कचरा उठाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जल्द ही ग्राम सभा की तिथि निर्धारित की जाएगी। यह आश्वासन उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता से संयुक्त वार्ता के दौरान दिया।

1002091853

इससे पूर्व पंसस सुनील गुप्ता ने डीसी कार्यालय में उपायुक्त से मुलाकात कर छह सूत्री मांग पत्र सौंपा। सौंपे गए मांग पत्र में मुख्य रूप से बागबेड़ा कॉलोनी में स्थायी कचरा उठाव हेतु ग्राम सभा की तिथि तत्काल निर्धारित की जाए। पिछली माह वीडिओ द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में तिथि निर्धारण का आश्वासन देने के बावजूद अब तक तिथि तय नहीं की गई। वर्तमान में बागबेड़ा में पड़े कचरे के ढेर का नियमित उठाव सुनिश्चित किया जाए। कचरा फेंकने के लिए एक स्थायी एवं सुरक्षित स्थान निर्धारित किया जाए।

सभी बिंदुओं से अवगत होने के बाद उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने आश्वस्त किया कि वीडिओ द्वारा जल्द ही ग्राम सभा की तिथि स्थायी कचरा प्रबंधन व्यवस्था को लागू करने हेतु निर्धारित की जाएगी।

1002091856

उल्लेखनीय है कि पंसस सुनील गुप्ता के आग्रह पर पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार दो बार विधानसभा में स्थायी कचरा उठाव एवं स्थान निर्धारण का मुद्दा जोरदार तरीके से उठा चुके हैं। इस विषय पर वीडिओ की ओर से पंचायत प्रतिनिधियों के साथ कई बार बैठक भी आयोजित की जा चुकी है।