
जमशेदपुर : सीतारामडेरा स्थित शहीद बाबा दीप जी गुरुद्वारा के द्वारा सीतारामडेरा के सामुदायिक केंद्र में 9 एवं 10 फरवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस बाबत यह पता चला है 2023 से 2026 तक लिए प्रधान बनें सरदार हरजिंदर सिंह को कार्यक्रम के संचालन से दरकिनार किया गया है। बताया जा रहा है कि गुरुद्वारा के महासचिव अविनाश सिंह खालसा ने कार्यक्रम के संचालन से प्रधान को दरकिनार कर दिया है और खुद पूरी तरह से संलिप्त हो गए हैं।
इस बात पर सीतारामडेरा की साध संगत ने इसका विरोध किया है और कहा है कि महासचिव द्वारा इस तरह का कार्य अमान्य है और इस वजह से पूरे कार्यक्रम की जवाबदेही पूर्ण रूप से महासचिव की होगी।


