एक नई सोच, एक नई धारा

मशहूर सिंगर गुरु रंधावा का 17 जून को राँची में लाइव कॉन्सर्ट, जाने पूरी खबर

IMG 20230611 WA0000 1

जमशेदपुर : देश के जाने माने सेलिब्रिटी सिंगर गुरु रंधावा जल्द ही झारखण्ड की राजधानी रांची आएंगे और लोगों को अपनी धुनों पर झूमने के लिए मजबूर करेंगे। रांची के कांके रिजॉर्ट में गुरु रंधावा के लाइव कॉन्सर्ट शो को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इसकी जानकारी लाइव कॉन्सर्ट के आयोजक ब्लूस्टोन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जमशेदपुर के होटल रमाडा में प्रेस वार्ता के दौरान दी।

आयोजक ब्लूस्टोन के सदस्य आशीष ने प्रेस वार्ता में बताया कि कांके रेज़ॉर्ट में आगामी 17 जून को भव्य स्टेज प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बॉलीवुड के सिंगर गुरु रंधावा को बुलाया गया है। गुरु रंधावा यहां की शाम युवाओं के नाम करने आएंगे। यह कार्यक्रम पॉप बेस्ड होगा। गुरु रंधावा ने छोटे से शहर से निकल कर अपनी सिंगिंग से देश और दुनिया में नाम और शोहरत कमाया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में भी कई कलाकार हैं लेकिन उन्हें प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता कि वो झारखण्ड और बॉलीवुड के म्यूजिक को मिलाकर देश विदेश में परफॉर्म कर सके। उनको देखकर झारखण्ड के यूथ और लोकल म्यूजिकल ग्रुप व सिंगर भी बहुत कुछ सीख पाएंगे और प्रोत्साहित होंगे।

आशीष बताते हैं कि 17 जून की शाम को शानदार बनाने के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। कांके रेज़ॉर्ट में यह कार्यक्रम होना है। यहां दर्शकों के लिए कई तरह के जोन बनाए जा रहे हैं जैसे- वीआईपी जोन, डायमंड जोन, प्लैटिनम जोन व गोल्ड जोन। वीआईपी जोन में बैठने की सुविधा होगी व यहां एक्सक्लूसिव ड्रिंक और स्नैक्स परोसे जाएंगे।

उन्होंने बताया कि झारखंड में पहली बार किसी प्राइवेट आयोजन में देश की सबसे बड़े सिक्योरिटी एजेंसी एसआईएस के द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाएगी। अक्सर देखा जाता है ऐसे कार्यक्रमों में बाउंसर रखे जाते हैं, लेकिन सिक्योरिटी को पुख्ता करना और किसी भी तरह का मिस मैनेजमेंट से बचने के लिए एसआईएस को जिम्मेदारी सौंपी गई है। लोगों को कार्यक्रम में सिक्योरिटी की चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

IMG 20230610 180851 edited

प्रेस वार्ता में अश्मित सेठी ने बताया कि इस कॉन्सर्ट से होने वाले मुनाफे से आने वाले दिनों में जो बच्चे बच्चियां शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ हैं उनकी शिक्षा निःशुल्क कराने का कार्य किया जाएगा और इस मुहिम में एडुकेशन पार्टनर हरयाणा की एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी भी सहयोग करेगा और यूनिवर्सिटी ने यह आश्वासन दिया है कि झारखंड के बच्चों को जो कला के क्षेत्र में जुड़े हैं उन्हें 100% स्कोलरशिप दिया जाएगा। यह बहुत बड़ी बात है कि झारखण्ड की कला को बढ़ाने के लिए दूसरे राज्य की यूनिवर्सिटी सामने आ रही है।

जाने टिकट की कीमत

गुरु रंधावा के शो के टिकट की बात करें तो इसका दाम 1,000 रुपये से शुरू होकर 30,000 रुपये तक जाता है। 1,000 रुपये के टिकट में लोग स्टैंडिंग ज़ोन में खड़ा होकर म्यूजिक का लुफ्त उठा सकते हैं। वहीं, 30,000 रुपये में वीआईपी टिकट ले सकते हैं, जो 6 लोगों के लिए मान्य होगा। यह कार्यक्रम 17 जून, 2023 की शाम 6 बजे से रात के 11 बजे तक चलेगा।

इस मौके पर ब्लूस्टोन के एमडी संजीव सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता आरिफ भट्ट, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के पूर्व अध्यक्ष सतबीर सिंह सोमू, बीर खालसा दल के अध्यक्ष रविंदर सिंह रिंकू, समाजसेवी चंचल भाटिया, इंदरजीत सिंह इत्यादि मौजूद थे।