एक नई सोच, एक नई धारा

विश्व स्वास्थ्य दिवस : आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से पांच मोतियाबिंद रोगियों का कल निशुल्क ऑपरेशन

IMG 20230407 WA0013

जमशेदपुर :- विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से आज गदरा आनंद मार्ग जागृति में 309 वा सप्ताहिक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था आज लगभग 50 लोगों की आंखों का जांच हुआ 5 लोग आज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पूर्णिमा नेत्रालय भेजा गया जिनका ऑपरेशन कल 8 अप्रैल  को किया जाएगा निशुल्क लेंस लगाया जाएगा
   प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी एनिमल्स एंड प्लांट्स की ओर से लग्भग 100 निशुल्क पौधा का वितरण किया गया

9 अप्रैल रविवार को 310 वा मासिक नेत्र जांच शिविर का आयोजन सोनारी कबीर मंदिर के पास किया गया है जो लोग भी मोतियाबिंद  के लिए चयनित होंगे उनका ऑपरेशन 10 अप्रैल को ही किया जाएगा